देहरादून का श्री महंत इंद्रेश अस्पताल अब एंड एबीएस मान्यता प्राप्त अस्पताल बन गया है नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर की ओर से श्री महंत इंद्रेश अस्पताल को एन ए बी एच की मान्यता प्रदान की गई है।
यह बड़ी हर्ष की बात है कि उत्तराखंड की सीमा से लगे राज्यों के मरीजों के बीच लाइफलाइन के रूप में विख्यात श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की सफलताओं में एक कड़ी और जुड़ गई है।
u
आपको बता दें कि इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज के प्राचार्य डॉ एस पी दीवान श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय पंडित एन ए बी एच समन्वयक डॉ गौरव रतूड़ी सहित अस्पताल के सभी डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई व आशीष दिया।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व एन ए बी एच के विशेषज्ञों ने इंद्रेश अस्पताल का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान एन ए बी एच विशेषज्ञों ने अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं अस्पताल बिल्डिंग मरीजों की देखभाल की क्वालिटी का बारीकी से मूल्यांकन किया, जिसके बाद एन ए बी एच की इंस्पेक्शन टीम ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल को हर कसौटी पर खरा पाया और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल को एनबीएच