भाजपा सरकार वापसी के बाद यू पी में अपराधियों के अवैध मकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बुलडोजर चंलने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्यवाही कर दी है । पुलिस और प्रशासन ने विधायक को घर पर नजरबंद कर अतिक्रमण पर जे.सी.बी.चला दी है ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नगर निगम ने आज मंगल पड़ाव में अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया, नगर निगम की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंची वैसे ही स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम का विरोध करना शुरू कर दिया । अतिक्रमण के दौरान प्रशासन से स्थानीय व्यापारियों की तीखी नोकझोंक और बहस भी हुई । अतिक्रमण का विरोध कर रहे कई लोग जे.सी.बी.के आगे बैठ गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे । पुलिस ने सभी को बलपूर्वक हटाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की, अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा बवाल पैदा ना हो इसको देखते हुए पुलिस ने हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को घर में ही नजरबंद कर दिया ।
विरोध की आशंका के चलते प्रशासन ने विधायक सुमित हृदयेश के घर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी, जिसके बाद सुमित हृदयेश की प्रशासन के अधिकारियों से नोकझोंक हो गई । सुमित ने इसे बदले की कार्यवाही बताया, उन्होंने कहा कि भाजपा हल्द्वानी में अपनी हार को नहीं पचा पा रही है जिसके चलते गरीबों के आशियाने पर जे.सी.बी.चलाई जा रही है और उसे अतिक्रमण का नाम दिया जा रहा है।