देहरादून जिले के पांच थानेदार के कुर्सी पर बने रहेंगे या नहीं इसका पता आज शाम को चलेगा। लूट के खुलासे को लेकर कप्तान का अल्टीमेट 5:00 बजे समाप्त हो रहा है बताया जा रहा है कि चेन लूट की 5 घटनाओं में पुलिस के हाथ काफी सुराग लग चुके हैं लेकिन बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
चेन लुटेरों को ढूंढने में दोपहर से शाम तक पुलिस बेचैन रही, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी। लुटेरों को ढूंढने के लिए पुलिस की 8 टीमें लगी हुई है। इस बीच 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस देख चुकी है इनके अलावा पुलिस की कई टीमें एसओजी दफ्तर में बैठकर तमाम नंबरों की पड़ताल करने में जुटी है।
इस बीच पुलिस कप्तान डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने भी टीमों को कहीं इनपुट दिए लेकिन शनिवार को पुलिस कप्तान ने इनपुट के साथ ही पांच थानेदारों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कप्तान ने यह भी कहा कि यदि सोमवार को 5:00 बजे तक लुटेरे पुलिस की पकड़ में नहीं आए तो 5 थानेदारों के निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए जाएंगे।
साथ ही 24 घंटे रविवार शाम 5:00 बजे तक समाप्त हो चुके हैं लेकिन पुलिस को अभी तक आंशिक सफलता भी नहीं मिल सकी। ऐसे में अब कप्तान का अगला कदम क्या होगा इस बात का पता सोमवार शाम 5:00 बजे ही पता चलेगा। लेकिन सवाल यह भी है कि 5 थानेदारों की कुर्सी पर बात बन कर आई है। कि ये थानेदार अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे या नहीं इसका फैसला आज शाम को होगा।