बड़ी खबर: दीपिका पांडे के इस्तीफे से कांग्रेस में मचा हड़कम।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत के दावे कर रही कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मंथन कर छोड़ इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।
हार के बाद कांग्रेस नेता दीपिका पांडे सिंह ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैं अपने उत्तराखंड की सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे रही हूं। इस्तीफे की जानकारी दीपिका ने ट्वीट कर दी है। जिससे सियासी गलियारों में हड़ंकप मच गया है।
जिसमे उन्होंने लिखा है कि उन्हें पार्टी में कार्य करने का मौका मिला साथ ही कांग्रेस ने शीर्ष नेतृत्व करने का मौका भी दिया। जिसका में आभार व्यक्त करती हूं।
गौरतलब है कि पाँच राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली लेकिन उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाकर बैठी थी ।
जबकि भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर सत्ता में वापसी की है।
जबकि भाजपा 44 प्रतिशत और कांग्रेस 37 प्रतिशत वोट लायी है।