बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय
– 30 अप्रैल को खुलेंगे कपाट तो 18 अप्रैल को होगा महाभिषेक
देहरादून। बाबा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 30 अप्रैल को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा का दिन 18 अप्रैल निश्चय हुआ है। बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा कर दी गई है।
बताते चलें कि, कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही भगवान बद्रीविशाल के नित्य महा अभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल पिरोने की तिथि भी 18 अप्रैल निश्चित की गई है।
राजमहल में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं मंदिर समिति सदस्यगणों सहित चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई की उपस्थिति में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।