बड़ी खबर : बद्रीपुर का आदर्श बूथ करेगा मतदाताओं को आकर्षित
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लोकतंत्र का महापर्व कहलाने वाले आम चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने है। डोईवाला एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया की लच्छीवाला स्थित बूथ नंबर 152 राजकीय प्राथमिक विद्यालय को पिंक बूथ बनाया गया है।
पिंक बूथ को गुलाबी बूथ या महिला प्रबंधित बूथ भी कहा जाता है। इनमे तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा कर्मी तक सिर्फ महिलाएं ही होती है। हालांकि, बूथ बनाए तो महिलाओं के लिए गए हैं परंतु पुरुष भी यहां जाकर वोट डाल सकते हैं।
उधर, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बद्रीपुर को आदर्श बूथ के रूप में विकसित किया गया है। डोईवाला तहसील मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर जोगीवाला में स्थित संस्कार स्कूल को आदर्श बूथ के रूप में विकसित किया है जो मतदाताओं को आकर्षित करेगा।
वैसे तो हर बूथ पर सभी प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी ने हो, लेकिन आदर्श बूथ को विशेष तौर पर सजाया जाएगा। जहां आने पर मतदाताओं को फील गुड होगा। बाहर से ऐसा प्रतीत होगा की जैसे कोई उत्सव में आए है।
डोईवाला विधानसभा के अधीन आने वाले ऐसे मतदान केंद्र जो गंभीर, वेनरेवल तथा दुरुस्त क्षेत्रों में है उन पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखी जाएगी। इसके अलावा इन केंद्रों पर अतिरिक्त संख्या में कर्मियों की तैनाती होगा। मतदाताओं को सुरक्षित मतदान का विश्वास दिलवाया जायेगा ताकि इन बूथों पर सफल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके।
सिद्धांतिक स्वीकृति के बाद ही लेंगे चुनाव में भाग
डोईवाला विधानसभा अंतर्गत दुरुस्त पर्वतीय क्षेत्र नाहीकलां, सिंधवाल गांव और सनगांव के लोगों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। उनकी मांग है की जबतक सड़क हमारे गांव तक सड़क नही बन जाती वह वोट नही डालेंगे। हालांकि, क्षुब्ध ग्रामीणों से कई दफा जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, वन विभाग और लोनिवि के अधिकारी वार्ता कर चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की जब सड़क की मांग को सिद्धांतिक स्वीकृति मिल जाएगी उसके उपरांत ही चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम ने बताया की उक्त मामले की प्रक्रिया गतिमान है।