जनता को मास्क देकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे बलवंत
उत्तराखंड। आज दिनांक- 29/03/20 को प्रतापनगर धारमंडल कफलोग के जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत को सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला काफी समय से बीमार थी, जिसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही बलवंत शमशान घाट की ओर गए। वहां अंतिम संस्कार में शामिल हुए ग्रामीणों को बलवंत ने विश्व व्यापी संकट बन चुके कोराना जैसी महामारी से अवगत कराया साथ ही अंतिम संस्कार में गए ग्रामीण लोगो को मदन नेगी ने मास्क और सैनिटाइजर वितरण किए व सभी को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जोर दिया और जागरूक किया।
उसके शीघ्र बाद अपने क्षेत्र की ओर निकले और क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर खुद के संसाधनों से लगातार आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर बांटे साथ ही लोगो को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया। बलवंत आम जनता के बीच सभी से बार-बार अपील कर रहे है कि, जो भी व्यक्ति रोजी-रोटी कमाने देश-विदेश या अन्य कामों से बाहर गए है और वो यादि गांव में प्रवेश कर रहे है तो उनकी सूचना ग्राम प्रधान या हमें दे। ताकि स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराकर उनकी स्वास्थ्य की जांच करा सके। और सभी को संदेश दिया कि, खुद भी बचे और देश को भी बचाएं।