मास्क पर विवादास्पद बयान देने वाले बंशीधर भगत भी हुए पॉजिटिव
रिपोर्ट- कुमार दुष्यंत
हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, पिछले सप्ताह जो भी संपर्क में आए हैं वह अपना परीक्षण करवा ले। बेटे की रिपोर्ट पहले ही पाजिटिव आ चुकी है।ज्ञात रहे स्वयं मास्क न लगाने को लेकर भगत विवादास्पद बयान देते रहे हैं। हरिद्वार में लॉकडाऊन के दौरान समर्थकों के साथ एक आश्रम में बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के अनुष्ठान करने पर हरिद्वार में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी।
बता दें कि, वह दक्ष मंदिर भी गये थे। जबकि तब कोरोना के चलते मंदिर बंद रखे गए थे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी टिप्पणी की थी कि, जब सैंया भये कोतवाल फिर डर काहे का। दक्ष मंदिर मामले में पुलिस की निगरानी के बावजूद नगर विकास मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंदिर में पूजा की थी। इस पर एस एसपी का कहना था कि, वह दिखवाएंगे कि वहां उस वक्त किसकी ड्यूटी थी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि, नगर विकास मंत्री व भाजपा अध्यक्ष को किन परिस्थितियों में मंदिर में जाने दिया गया लेकिन बाद में इस प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।