यमकेश्वर में भालू का हमला दो किशोरियां राशन लेकर लौट रही थी
रिपोर्ट: मनोज नौडियाल
कोटद्वार। यमकेशवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत घाईखाल में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान से राशन लेकर लौट रही दो किशोरियों और एक महिला पर भालू ने किया हमला, घटना में किशोरी और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भागा।गांव में सड़क सुविधा न होने पर तीनो घायलों को ग्रामीणों ने कंधे पर लादकर 7 किलोमीटर पैदल सड़क तक पहुंचा, जहां से 108 की मदद से उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की सुशीला देवी 48 वर्ष पत्नी रमेश सिंह, सोनिया 12 वर्ष पुत्र जोगेंद्र और सोनम 12 वर्ष पुत्री रंजीत सिंह नैल गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेकर शाम को लौट रहे थे, यह तीनों सबसे आगे चल रहे तभी झाड़ी में घात लगाए बैठे भालू ने इन तीनों पर हमला कर दिया, भालू का हमला होते ही देख गांव के अन्य महिलाओं ने होहल्ला शुरू कर दिया, ग्रामीणों की आवाज सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया, तीनों घायलों को घायल अवस्था में किसी तरह गांव लेकर पहुंचे, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने के कारण तीनों घायलों को कंधे लादकर 7 किलोमीटर पैदल किसी तरह माँगथा के पास सड़क तक पहुंचाया जहां से 108 की मदद से तीनों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।