इंद्रजीत असवाल
लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल
चैत कु मैना आणु बेटी तै कंडी भारी का रूप मा वोट दियाँ : अनुकीर्ति
लैंसडाउन विधानसभा में आज कांग्रेस प्रत्याशी अनुकीर्ति गुशाई रावत के द्वारा बरस्वार ,गुनियल, चुंडाई, कुनजोली ,जलेथा, डेरियाखाल गांव में जनसंपर्क किया गया जिसमें जनता ने अनुकीर्ति को अपार समर्थन दिया ।
अनुकीर्ति ने कहा कि वो इस क्षेत्र की बेटी है और बेटी ससुराल से ज्यादा मायके की चिंता करती है मैं आपकी बेटी हूँ और बेटी का हक भी मायके पर बनता है उसे हक में मायके की ओर से कंडी भारी के रूप में वोट चाहिये
साथ ही अनुकीर्ति ने कहा कि मैं बचपन में भी वही समस्या देखती थी जो आज देख रही हूं मैं अपने मायके के भाई बहनों मातृ शक्ति को विश्वास दिलाती हूँ कि मैं उनके विश्वास पर खरी उतरूंगी।
उन्होंने बताया कि हमारे गाओं में पर्यटन से हजारो युवाओं को रोजगार मिल सकता है परत्तु यहाँ के विधायक ने विगत दस सालों में केवल जनता को बरगलाया है आज भी स्वस्थ ,शिक्षा,रोजगार में मेरा मायका सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ है।