बीएफआईटी परिवार ने सीएम त्रिवेन्द्र को सहायता स्वरूप सौंपा 3 लाख का चेक
देहरादून। पूरे देश भर में कोरोना महामारी का कहर बरपा हुआ है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे राहत पाने के लिए सभी समाजसेवी लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद स्वरूप राशि प्रदान कर रहे है। इसी क्रम में बीएफआईटी परिवार ने भी मुख्यमंत्री सहायता राशि के लिए चैक सौंपा है।बताते चलें कि, बीते 22 मार्च से लगातार लॉकडाउन जारी है। उम्मीद की जा रही है कि, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन कई लोग लगातार इस मुश्किल की घडी में सहायता के लिये आगे आ रहे हैं और अपने-अपने तरीके से लोगो की सहायता कर रहे हैं।
ऐसे समय में एक बार फिर बीएफआईटी कॉलेज देहरादून ने सहायता के लिये अपने हाथ आगे बढाये है। आज कॉलेज की ओर से 3,00,000 (तीन लाख रुपए) की सहायता राशि का चैक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा गया।
ये सहायता राशि का चैक स्वयं बीएफआईटी कॉलेज के डॉयरेक्टर जोगिंदर सिंह अरोड़ा और बीएफआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार भूपेन्दर सिंह अरोड़ा ने आज मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री को दिया है। बीएफआईटी परिवार की ओर से दिये गये इस सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने बीएफआईटी कॉलेज की सराहना करते हुये कहा कि, इस संकट की घड़ी मे बीएफआईटी परिवार मानवता का धर्म सही मायने मे निभा रहा है और मैं दिल से बीएफआईटी परिवार का धन्यवाद करता हूं।
वहीं कल बीएफआईटी कॉलेज ने कैंट विधानसभा के विधायक हरबंस कपूर के माध्यम से एक गाडी राशन जरूरत मंद लोगो में बटवाया था और इससे पहले भी बीएफआईटी कॉलेज ने पुलिस प्रशासन की मदद से और ग्राम प्रधान सुद्धोवाला और ग्राम प्रधान झाझरा की मदद से सुद्धोवाला, झाझरा, प्रेमनगर के आस-पास रहने वाले मजबूर और जरूरतमंद लोगो के लिये 4 गाडी राशनवितरीत कराया था।
जानकारी देते हुए बीएफआईटी कॉलेज के चेयरमैन जोगिन्दर सिंह अरोड़ा ने कहा कि, इस समय हम सब लोगों को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए खासकर उन लोगों की जिनको वास्तव में सहायता की जरूरत है। वही प्रदेश के लोगों से अपील करते हुये उन्होने कहा कि, इस समय हम सब लोगो की ये जिम्मेदारी बनती है कि, हम अपने घरो में रहे और जो भी निर्देश सरकार दे रही है। हम सब उसका पालन करें। क्योंकि सरकार जो भी कदम उठा रही है, वो केवल हमारी भलाई के लिए उठा रही है। हमारा केवल इतना काम है कि, हम घर के अन्दर रहे यही हमारा इस लडाई में सबसे बडा सहयोग होगा।