देहरादून – के गाँधी पार्क में बीते दो जनवरी से 06 जनवरी तक आमरण अनशन पर बैठे शिक्षा प्ररकों का हालचाल जानने सरकार का कोई भी ब्यक्ति नहीं गया ।
भूख हड़ताल के पांचवें दिन प्रेरक संगठन के प्रदेश महासचिव संजय चौड़ाकोटी के स्वास्थ में गिरावट आते ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुलाकात कर शिक्षा प्रेरकों का हालचाल जाना। औऱ वादा किया कि कांग्रेस सरकार आते ही प्रेरकों का समायोजन किया जाएगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा शिक्षा प्रेरकों का मामला मेरे संज्ञान में है ।
हरीश रावत ने कहा इससे पूर्व भी हरीश रावत सरकार ने प्रेरकों के मानदेय में वृद्धि की थी । इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार आते ही प्रेरकों का समायोजन करने का वादा कर शिक्षा प्रेरक संगठन के प्रदेश महासचिव संजय चौड़ाकोटी को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई औऱ स्वास्थ में गिरावट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया ।
प्रदेश के करीब 5500 शिक्षा प्रेरकों का समर्थन करते हुए हरीश रावत ने फ्रंट फुट में बैटिंग करने का इशारा कर दिया है । जिसके बाद अब प्रदेश की धामी सरकार बैकफुट में नजर आने लगी है ।
बहरहाल तमाम जानकारों का कहना है अभी भी मुख्यमंत्री धामी के पास पूर्व मुख्यमंत्री को क्लीन बोल्ड करने के लिए प्रेरकों का समायोजन कर गुगली बॉल डालने का विकल्प बचा हुआ है ।