भारतीय कृषि अनुसंधान में भी पकड़े गए दो हरियाणा के मुन्ना भाई
भगवानपुर
भारतीय कृषि अनुसंधान की ओर से आयोजित टेक्नीशयन
की परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। दोनों हरियाणा के हैं। एक का नाम परमजीत है। वह हरियाणा रोहतक निवासी गिरना वटी है तथा दूसरा हरियाणा का झज्जर निवासी विजय मरुत है। पुलिस ने उनके पास से एडमिट कार्ड ,पैन कार्ड और फोटो आदि हासिल की है। यह सारी सामग्री उन्हें सुमित और अमित ने ही दी थी
आपको बता दें कि, भगवानपुर भारतीय कृषि अनुसंधान की ओर से जो टेक्नीशियन की परीक्षा आयोजित की गई थी उस परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर अन्य दो व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं पुलिस ने परीक्षा दे रहे दोनों व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और दोनों को अदालत में पेश किया ।
वही जो असली परीक्षार्थी थे वह मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद से फरार हो गए है जिनक पुलिस तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण कुमार त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, परीक्षा दे रहे दोनों अभ्यार्थियों पर कक्ष निरीक्षक को जब शक हुआ तो उन्होंने दोनों अभ्यार्थियों के मास्क उतरवाकर एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान करवाया तो पता चला कि यह कोई अन्य व्यक्ति सुमित और अमित के नाम पर परीक्षा दे रहे हैं ।
उसके तुरंत बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों परीक्षार्थियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इसके बाद पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उन्हें परीक्षा देने के लिए सुमित और अमित ने ही भेजा था। मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है
और फरार परीक्षार्थियों की तलाश जारी है।