गूगल पर छाए उत्तराखंड के भट्ट। बनाया शानदार रिकॉर्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड के संजय भट्ट ने google मेप पर नया रिकॉर्ड बना डाला। संजय भट्ट को google maps से यह जानकारी दी गई है। यह जानकारी बकायदा मेल के द्वारा संजय भट्ट को google maps ने दी।
संजय भट्ट ने बताया कि वह 2017 से गूगल पर गूगल गाइड के रूप में काम कर रहे हैं और गूगल पर नए स्थान व उनकी फोटो अपलोड करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अभी तक करीब 5 हजार फोटो गूगल पर अपलोड कर चुके हैं।
भट्ट ने कहा कि गूगल पर फोटो अपलोड करना शुरुवात में लोगों को सही जानकारी के लिए था। लेकिन बाद में देहरादून और उत्तराखण्ड के पर्यटक स्थल की जानकारी पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए भी वो कार्य कर रहे हैं। ताकि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को सही जानकारी मिल सके, पर्यटक सही फोटो देख सकें व सही स्थान का रास्ता देख सकें जिससे उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
संजय भट्ट ने बताया कि वह एक एक्टिविस्ट हैं और समाज के लिए कार्य करते रहते हैं। संजय भट्ट ने मण्डल आयोग आंदोलन, पृथक राज्य आंदोलन, गैरसैंण राजधानी आंदोलन, जनलोकपाल आंदोलन, शिक्षा जनसंघर्ष आंदोलन, जय किसान आंदोलन के साथ ही RTI Activist के रूप में भी काफी कार्य किया है। भट्ट ने बताया कि वह ‘आप’ के प्रथम जिला संयोजक देहरादून व राष्ट्रीय परिषद आम आदमी पार्टी के भी सदस्य रहे। जबकि अभी संजय भट्ट आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में प्रदेश प्रवक्ता हैं।
भट्ट का कहना है कि उन्होंने जीवनभर एक आंदोलनकारी के रूप में कार्य किया है, और ईश्वर ने चाहा तो वो निरन्तर आम जन के लिए कार्य करते रहेंगे। बता दें कि कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान भी संजय भट्ट लगातार लोगों की हर सम्भव मदद करते रहे हैं।