भिंगराड़ा और खरहीं मे एक सप्ताह से नहीं मोबाइल सिग्नल ग्रामीणों में रोष
रिपोर्ट -ः दीपक शर्मा
चम्पावत : के लधियाघाटी के भिंगराड़ा क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र मोबाइल टावर नहीं लगाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को ग्रामीणों ने चन्द्र शेखर और दीपक शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भिंगराड़ा क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं होने से भिंगराड़ा क्षेत्र मे एक सप्ताह से कोई मोबाइल सिंगनल नहीं मिल पा रहे है जिससे क्षेत्र के खरही, बालातड़ी, गड्यूड़ा, चल्थिया, तलाड़ी, वैला,भाट पिनाना तथा महर पिनाना के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण भिंगराड़ा में मोबाइल टावर लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी मोबाइल टावर लगाने को प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से युवा इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही, उन्हें परिजनों की कुशल क्षेम पूछने के लिए भी इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है। ग्रामीण चंद्रशेखर का कहना है कि डिजीटल इंडिया के इस दौर में क्षेत्र के गांवों का संचार सुविधा से वंचित रहना निंदनीय है। प्रदर्शन करने वालों में रमेश चंद्र भट्ट, दीवान सिंह, रमेश सिंह, दिनेश जोशी, माधवानंद भट्ट, खिलानंद, ललित, दीपक चंद्र, कैलाश, शेखर जोशी,अशोक, शिव दत्त सहित कई लोग शामिल रहे।