बिग ब्रेकिंग: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,अवैध चिरान कर रहे अभियुक्त गिरफ्तार, मशीनें सीज।
उधमसिह नगर: वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर के जसपुर में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीनों को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया जबकि आरा मशीन पर लकड़ी का चिराग करते हुए दो लोगों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दोनों व्यक्तियों को वन विभाग ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके ऊपर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है वन विभाग की इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर कुन्दन कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि यहां पर अवैध रूप से आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा है जिस पर वन विभाग की एक टीम
उप प्रभागीय वनाधिकारी (जसपुर) जगमोहन रावत के नेतृत्व में गठित कर टीम ने छापामार अभियान चलाया जहां मडुआखेड़ा तहसील जसपुर उधमसिंहनगर में अवैध रूप से संचालित तीन आरामशीन में छापामार कार्यवाही की गई इस दौरान आरामशीन में यूकेलिप्टिस लकड़ी का अवैध चिरान करते हुए मौके से आकिब पुत्र मो० यामीन की आरामशीन से मोविन पुत्र दिलशाद हुसैन निवासी इमरान चौक नई बस्ती एवं मोहसीन पुत्र नसीम अहमद को उनकी आरामशीन से पकड़ा गया तथा चिरान करते हुए अन्य व्यक्ति मौका देखकर भाग गये।
पकड़े गये दोनो अभियुक्तों को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। छापे के दौरान अवैध आरामशीन संचालित स्वामी आकिब पुत्र मो० यामीन एवं मोहसिन पुत्र नसीम अहमद द्वारा मौके पर बनायी गयी फर्द बरामदगी में हस्ताक्षर किये गये।
छापामार टीम में वन क्षेत्राधिकारी दक्षिण जसपुर राजकुमार, पूरन सिंह खनायत प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी वन सुरक्षा बल, बृजमोहन सिंह रावत वन दरोगा, मोहन चन्द्र पाण्डे, राजेन्द्र सिंह राणा,प्रमोद कुमार , मनवर सिंह रावत,तारा चन्द्र वन आरक्षी, ऋषिपाल सिंह वन बीट अधिकारी, तेज प्रताप सिंह,मलकीत सिंह लक्ष्मी बिष्ट वन आरक्षी, सलीम,
अजय कुमार वन आरक्षी सहित भारी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रभागीय अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा जो भी अवैध रूप से आरा मशीन संचालित पाई जाएंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।।