नाईट कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन को लेकर हो सकते बड़े फैसले
देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के भारी संकट एवं बच्चों के स्कूलों के दिशा निर्देशन के संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय की बैठक होगी।
कोरोना गाइडलाइन एवं बच्चों के विद्यालय खुलने के निर्णय पर प्रदेश की निगाहें गड़ी हुई है!
आपको बता दें कि कक्षा पांचवी तक के स्कूल खोलने के संदर्भ में निर्णय लिए जा सकते हैं!एवं स्कूल खोलने की डेट कोआगे बढ़ाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है!
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामले भी सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं !अतःनाइट कर्फ्यू या कोरोना की गाइडलाइन जारी हो सकती है!
बैठक में पहली से पांचवी कक्षा तक स्कूल खोले जाने को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी कैबिनेट मंथन करेगी और कुछ निर्णय ले सकती है। बैठक शाम पांच बजे होगी।
आपको बता दें कि राज्य में 15 अप्रैल से कक्षा पांचवी तक के कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया था परंतु कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर ऐसा लगता है कि इस विषय पर पुनः निर्णय लिया जाएगा!
अभिभावक कोरोना के खतरे के चलते अभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है!स्कूल प्रशासन पेरेंट्स की सहमति पर ही बच्चों को स्कूल भेजने की बात कह रहे है!