बड़ी खबर: भाजपा के भव्य समारोह पर सुर कोकिला बने हरदा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हमेशा से अपने व्यंग पूर्ण बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन इस बार हरदा के बोल तीखे नजर नहीं आए बल्कि सीएम और पीएम की तारीफ में बरसते हुए नजर आए ।
इस बार हरीश रावत ने भाजपा के भव्य समारोह को लेकर कहां है कि भाजपा की जीत हुई है और सत्ता में दोबारा से वापसी हुई है नए रिकॉर्ड के साथ तो भव्य समारोह होना जायज है।
साथ ही कहा कि मोदी की एक बात मुझे बहुत अच्छी लगी उनके अंदर जीतने की भूख है जिसकी वजह वह हमेशा जीतते नजर आते हैं।
वहीं धामी जी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ने चुनाव के दौरान उन पर कई तरह के प्रहार किए हैं और मैं प्रहार ना करता तो क्या करता लेकिन उन्होंने कहा की धामी जी ने बहुत ही शालीनता के साथ मेरे प्रहारों का जवाब दिया है और उनके अंदर शालीनता वाली बात मुझे बहुत अच्छी लगी।
वहीं उन्होंने कहा कि भापजा ने बहुत ही अच्छे और दृढ़ता और शालीनता के मध्य चुनाव हारने के बाद भी धामी जी को वापस कुर्सी का दायित्व सौपा है।
साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को लेकर चल रहे मंथन पर प्रतिक्रिया दी की पार्टी के नाड़ी वैद्य आए हुए हैं और पार्टी के सुधार के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं।
वही हार का पिटारा अपने मत्थे से हटा कर अविनाश पांडे और देवेंद्र यादव के मत्थे डालते भी नजर आए।