बड़ी खबर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए सरकारी कार्यालय के लिए नई गाइडलाइन जारी
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने सरकारी कार्यालयों के लिए एक नई गाइडलाइन की है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसका आदेश जारी किया है। इस नए आदेश में कहा गया है कि, सरकारी कार्यालय में सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है। कार्यालय को स्वच्छ बनाए रखने हेतु कीटाणु नाशक रसायन का प्रयोग प्रवेश द्वार समेत सभी रास्तों व कार्यालय में किया जाए। खांसी, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालय में न बुलाया जाए और उसे अनुमन्य अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। खांसते व छींकते वक्त हमेश अपने मुंह एवं नाक को रुमाल से ढकें। इसके अलावा आरोग्य सेतु का इस्तेमाल कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगा।
आप भी पढ़ें पूरा आदेश :-