बड़ी खबर: एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं को आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल का जवाब
हरिद्वार: सहारनपुर के मूल निवासी और अफ्रीका के विवादित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं का खुलेआम पुलिसकर्मियों को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यह कि वह निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद महाराज के काफिले के साथ हरकी पैड़ी शाही स्नान के लिए पहुंचे थे। शाही स्नान के बाद पुलिस प्रशासन ने साधु-संतों और उनके भक्तों के जाने की व्यवस्था एक साथ कर रखी थी लेकिन गुप्ता बंधु निर्धारित रूट से हटकर हरकी पैड़ी से सीधे अपने होटल जाना चाहते थे। इसको लेकर गुप्ता बंधु पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। पुलिसकर्मी नहीं जानते थे कि वह कितने बड़े उद्योगपति हैं। लिहाजा पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी। लेकिन गुप्ता बंधु उल्टा पुलिसकर्मियों से ही उलझ बैठे। गुप्ता बंधु परिवार के सदस्य ने पुलिसकर्मी से कहा कि आपके आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल भी हमें भाई साहब कह कर बुलाते हैं। इस मामले को लेकर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो अगर कानून का उनके द्वारा उल्लंघन किया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पूरा मामला कुंभ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।