बड़ी खबर: SGRR के संस्थानों में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस समारोह..
- श्री दरबार साहिब, एसजीआरआर विश्वविद्यालय व एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में हुआ ध्वजारोहण
देहरादून: श्री दरबार साहिब, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, व एसजीआरआर के विभिन्न संस्थानों में गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने देश प्रेम के गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया। इस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रदेश व देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ उदय सिंह रावत ने सुबह 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ (ब्रिगे.) प्रेरक मित्तल (से.नि.) ने सुबह 10ः00 बजे ध्वजारोहण किया। डाॅ प्रेरक मित्तल ने सभी डाॅक्टरों, फेकल्टी सदस्यों व स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ आर.पी. सिंह, डाॅं0 ललित कुमार वाष्र्णेय,, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, मुख्य कुलानुशासक एवम् प्रवक्ता मनोज तिवारी, डाॅं0 अलका चैधरी, डाॅं0 अरूण कुमार, डाॅं0 कंचन जोशी सहित छात्र-छात्राओं व फेकल्टी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।