बड़ी खबर:युवती से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस नेे किया गिरफ्तार
अनुज नेगी
पौड़ी।युवती से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,एक आरोपी को पुलिस ने गढ़वाल राइफल पिथौरागढ़ से गिरफ़्तार किया है।
जनपद पौड़ी के अंतर्गत बीते 20 मार्च को राजस्व पुलिस चौकी सितोनस्यूँ में एक महिला द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अमित और आशीष द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। जिस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी सितोनस्यूँ में धारा 376/323/506 और धारा SC/ST बनाम अमित उर्फ संतू व आशीष पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमें की गम्भीरता को देखते हुये विवेचना राजस्व पुलिस से रेगूलर पुलिस को स्थानान्तरित हुई, जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई, प्रभारी सी.आई.यू. विजय सिंह और एसएसआई महेश रावत, बजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में तीन टीम बनाई गई। टीमों द्वारा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों एंव सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर तकनीकी व ठोस पतारसी सुरागरसी कर अथक प्रयास से पुलिस टीम- 1 द्वारा अभियुक्त आशीष को दिनांक 27 मार्च को पौड़ी से गिरफ्तार किया गया व पुलिस टीम-2 द्वारा अभियुक्त अमित उर्फ संतू को दिनांक 27 मार्च को छठवीं गढ़वाल राइफल पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त अमित ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरा दोस्त आशीष बाईक से खोलाचौरी बाजार घूमने आये थे जहा हमने शराब पी और वापस घर की और आते समय रोड़ पर एक लड़की अकेली दिखी जिसको हमने बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया और उसको बोला कि अगर वह किसी को बतायेगी तो हम तुझे जान से मार देगे। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तो का नाम पता अमित उर्फ संतू पुत्र हरविलास निवासी कठूड़, पट्टी सितोनस्यूँ, तहसील- पौड़ी, जिनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 25 वर्ष व आशीष पुत्र विरेन्द्र निवासी कठूड़, पट्टी सितोनस्यूँ, तहसील- पौड़ी, जिनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 27 वर्ष है। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई, निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी सीआईयू, एसएसआई महेश रावत, वजिन्द्र नेगी मौजूद थे।