रिपोर्ट- नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी। जनपद के तेज तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक्शन मोड में हैं, युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए वह हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, उनके द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी सी0ओ0, थाना प्रभारी, एस0ओ0जी0 एवं एडीटीएफ की टीम को निर्देश जारी किये हैं,।
उत्तरकाशी पुलिस *नशामुक्त देवभूमि,मिशन 2025* को सफल बनाने में भरसक प्रयास में जुटी है। अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा विगत बुधवार की रात्रि में ठोस पतारसी-सुरागरसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये पुरोला पेट्रोल पम्प नौगांव रोड़ के पास से अंकित नौटियाल नामक युवक को मोटरसाईकिल ( बुलेट UK07BH-2376) से 7.85 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रहा है। उक्त मोटर साईकिल को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर दिया गया है। मामले अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पूछताछ करने पर युवक अंकिंत द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को विकासनगर से खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए उसे छोटी-छोटी मात्रा में स्कूली बच्चों व मजदूरों को बेचता है।
*गिरफ्तार अभियुक्त–* अंकित नौटियाल पुत्र जगदीश नौटियाल निवासी ग्राम सुनाली थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र-26 वर्ष।
बरामद माल-* 7.85 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 80,000 रु0)
पुलिस टीम-
1-श्री अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला
2-कानि0 रणवीर सिंह
3-कानि0 धनपाल सिंह
4-कानि0 अनिल तोमर
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को 2500/रु0 से पुरस्कृत किया गया।