देहरादून: राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन चला कांग्रेस का नव संकल्प चिन्तन शिविर आज समाप्त हो गया है। कांग्रेस ने इस चिंतन शिविर से 2024 लोकसभा चुनाव और उससे पहले होने वाले तमाम राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति बनाई। जिसमें कांग्रेस को नए सिरे से बनाया जा रहा है। साथ ही 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो अभियान कांग्रेस लॉन्च करेगी जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सभी कांग्रेस के छोटे बड़े नेता सड़कों पर दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि नव संकल्प चिंतन शिविर की समाप्ति पर राहुल गांधी ने करीब आधे घंटे का भाषण दिया जिसमें उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमले बाजी की।
राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसके दरवाजे हर जाति धर्म वर्ग के लोगों के लिए खुले रहते हैं,और सभी को पार्टी के लीडरशिप के सामने सच बोलने की खुली आजादी है।
राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि वहां सच बोलने की आजादी नहीं है। बल्कि बोलने के नाम पर तो नेताओं को स्क्रिप्ट के पन्ने हाथों में पकड़ाए जाते हैं।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने उत्तराखंड विधासनभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार में मंत्रीपद छोड़कर कांग्रेस में घरवापसी करने वाले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ज़िक्र करते हुए कहा कि यशपाल आर्य ने खुद उन्हें बताया कि भाजपा में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है, और उनको दलित नेता होने के कारण पार्टी में रोज-रोज अपमानित होना पड़ता था। ना ही पार्टी में उन्हें बोलने की आजादी थी।