बड़ी खबर: UKPSC की इस परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट। पढें पूरी ख़बर
हरिद्वार। सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें लिखा है कि, एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि सहायक लेखाकार परीक्षा -2022 हेतु उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन- ए-3 / ई-05 / डी०आर० / सहा0 लेखा० /2022-23 दिनांक: 28 अक्टूबर, 2022, विज्ञप्ति संख्या 100 / 06 / ई-05 / डी0आर0 / सहा0 लेखा० / 2022-23 दिनांक: 02 दिसम्बर, 2022, विज्ञप्ति संख्या 146/06/ ई-05 / डी०आर० / सहा० लेखा० / 2022-23 दिनांक: 30 दिसम्बर, 2022 एवं विज्ञप्ति संख्या 409 / ई-05 / डी०आर० / सहा0 लेखा0/ 2022-23 दिनांकः 09 मई, 2023 के अन्तर्गत दिनांक: 07 मई, 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची (Documents Verification List) दिनांक 15 जून, 2023 द्वारा घोषित की गयी है।
02 – प्रश्नगत परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित किये जाने से पूर्व अभिलेख सत्यापन सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों / अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों से सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका – 2022 एवं मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में किया जायेगा। अभिलेख सत्यापन के पश्चात मा० आयोग द्वारा अनुमोदित कुल अर्ह अभ्यर्थियों का कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण की अर्हकारी परीक्षा का आयोजन माह अगस्त 2023 में किया जाएगा। तद्पश्चात अभ्यर्थियों के उनकी मेरिट के आधार पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया 2022 (यथा संशोधन) में विहित प्राविधानानुसार कुल पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जायेगा ।
103 – अभिलेख सत्यापन सूची (Documents Verification List) में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए. सन्निरीक्षा का कार्य अनुक्रमांकवार दिनांक 27 जून, 2023 से निम्न कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है।
नोट- प्रत्येक दिवस को अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच का कार्य, परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में प्रातः 9:30 बजे से प्रारम्भ होगा। अभ्यर्थी प्रातः 9:00 बजे तक परीक्षा भवन में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
04- अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान किया जायेगा। इस ज्ञाप के साथ आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर निम्नलिखित प्रपत्र भी उपलब्ध कराये जा रहे है, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरते हुए, चैकलिस्ट के अनुसार अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण, शारीरिक मानक में छूट हेतु प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के 02 सैट के साथ नियत तिथि एवं समय पर आयोग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे-
(क) ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application Form ) (ख) विस्तृत आवेदन-पत्र (Detailed Application Form) (प्रपत्र संख्या – 02 )
(ग) प्रमाणीकरण – पत्रक (Attestation Form ) (प्रपत्र संख्या-03)
(ध) देशना – पत्रक (Index Card) (प्रपत्र संख्या – 04 ) ।
(ड.) चैकलिस्ट (Check List)
(च) पासपोर्ट साइज के 02 नवीनतम स्वप्रमाणित फोटोग्राफ ।
05- यदि अभ्यर्थी अभिलेखों की जांच हेतु नियत तिथि को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनको अंतिम चयन परिणाम हेतु विचारित नहीं किया जाएगा।
06— आयोग परिसर के भीतर मोबाइल फोन, कैमरा तथा अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण लाना निषिद्ध है।
07- अभ्यर्थियों को आयोग परिसर में कोविड से संबंधित समस्त नियमों, प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
देखें विज्ञप्ति:-