बर्ड फ्लू का कहर जारी लोग चिकन खाने से कर रहे परहेज
रिपोर्ट:- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार एवं आसपास के क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि राहत की बात है कि अभी तक बर्ड फ्लू से कोई भी मनुष्य प्रभावित नहीं हुआ है। और न ही किसी मनुष्य में बर्ड फ्लू बीमारी के लक्षण पाये गये है।
गौरतलब है कि विगत दिनों दिल्ली में कुछ पक्षियों के मरने की घटना के बाद से ही देश में बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने सम्बधित विभागों को अलर्ट करते हुए ऐहतियात बरतने के निर्देश जारी कर दिये थे, कोटद्वार में भी लगातार विगत दो दिनों से अलग-अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के पक्षियों के मरने की खबरें मिलने से स्थानीय प्रशासन ने भी बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिये है। देवी रोड़ पर कौवौं की मरने की घटना के बाद प्रशसन ने उक्त क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे को संवेदनशील घोषित करते हुए वहां से मीट, मछली की दुकानों को बंद कर दिया था। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी भी मनुष्य में बर्ड फ्लू बीमारी के लक्षण होने की कोई खबर नहीं आयी है। बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए मांसाहारी लोग भी अब चिकन, अंडे व मछली खाने से परहेज कर रहे है।