कोटद्वार में भी फैला बर्ड फ्लू, मचा हड़कम्प
रिपोर्ट:- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र से पिछले दिनों भेजे गये कौवों के सैंपल पॉजिटिव आने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इस दौरान सिताबपुर के एक किमी0 को संक्रमित तथा 10 किमी0 के क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया गया।
गौरतलब है कि विगत 8 जनवरी को वार्ड नं0 16 सिताबपुर में मछली मार्केट के पास स्थित नाले में स्थानीय लोगों को चार कौवों मृत पडे हुए मिले जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, पशु चिकित्साधिकारी ने पक्षियों के शव को सील कर जांच के लिए भेज दिये। मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार सैंपल के लिये भेजे गये दो कौंवो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने सिताबपुर के एक किमी0 दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया। साथ ही उक्त क्षेत्र में पोल्ट्री से सम्बन्धित उत्पाद का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र में मछली और मुर्गे की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद करने की आदेश दे दिये गये है। प्रशासन द्वारा 10 किमी क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है इस क्षेत्र की कड़ी निगरानी की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कोटद्वार में अन्य राज्यों से आने वाले पोल्ट्री का पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है, जिसके लिए कौडिया व चिल्लरखाल मार्ग पर पुलिस को इस मार्ग से पोल्ट्री उत्पाद आने व ले जाने पर रोक लगाने के आदेश दे दिये गये है। इस दौरान प्रशासन ने तीन टीमों का गठन किया है। जिस पर टीमों ने संक्रमित जोन के एक किमी0 के अंतर्गत मछली व चिकन की दुकान को चिन्हित कर दुकान के बाहर नोटिस चस्पाकर लोगों को आग्रिम आदेश तक दुकान को बंद करने के निर्देश दिये।