देहरादून।l : बर्थडे पार्टी में पिस्टल का दिखावा करते हुए दोस्त की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमन (28) को पटेलनगर पुलिस ने पांच महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर ₹5,000 का इनाम घोषित था तथा फरारी के दौरान उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद कर ली है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार घटना 20 मई को बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी, जहां अमन ने अपने दोस्तों के बीच रौब जमाने के लिए अवैध पिस्टल निकाली। पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान गोली चल गई, जो उसके दोस्त सागर को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद अमन वहां से फरार हो गया था।

वारदात के चलते पटेलनगर थाने में उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई। लगातार दबिश और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।









