भाजपा नेता के बेटे ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
– राजनेता ही कर रहे लॉकडाउन का घोर उल्लंघन
रिपोर्ट- विशाल सकसेना, रुद्रपुर
दिनेशपुर। एक ओर पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी को लेकर जूझ रहा है। वहीं भारत ने देश को राहत देने के लिए लॉकडाउन लगाकर कोरोना की नियंत्रण गति में कमी लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के दिग्गज नेता गरीबों को राशन वितरित करने में इतने भाव विभोर हो गए कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए। गांव के अंदर दर्जनों लोगों के साथ राशन की पोटली इस तरह वितरित कर रहे हैं, मानो कि पंचायत चुनाव में टिकट लेने के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा हो।
बताना जरूरी होगा कि, रामबाग गांव में इस समय प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव में घूम-घूम कर गरीब लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं, और राशन वितरण में लॉकडाउन का खूब मजाक भी बन रहा हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों का मानना है कि, गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए लेकिन लॉकडाउन का पालन सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर ही होना चाहिए।