डोईवाला में कांग्रेस, यमकेश्वर में भाजपा का कब्ज़ा — ब्लॉक प्रमुख
ऋषिकेश/पौड़ी गढ़वाल। जनपद देहरादून के डोईवाला ब्लॉक में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार गौरव चौधरी ‘गिन्नी’ ने ब्लॉक प्रमुख पद पर जीत दर्ज की। गौरव चौधरी ने भाजपा समर्थित मंजू नेगी को हराते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया। गौरव को 27 वोट मिले, जबकि मंजू नेगी को केवल 13 वोट मिले।
वहीं, जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक में भाजपा समर्थित सीता संजीव चौहान ने जीत हासिल की। उन्होंने वर्षा राणा को 9 वोटों के अंतर से मात दी। चुनाव में सीता को 19 और वर्षा को 10 वोट प्राप्त हुए। बताया जाता है कि वर्षा राणा को विधायक खेमे का समर्थन मिला था, लेकिन वह जीत दर्ज करने में असफल रहीं।