10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक 09 अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगी।
शिक्षा निदेशक के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके मुताबिक 9 अप्रैल को होने वाली 10वीं संस्कृत एवं 12वीं की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होगी।
प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 08 बजे से 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक परीक्षा होगी।
बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए सुबह 7.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। जबकि इंटर के छात्रों को दोपहर 1.30 बजे उपस्थित होना होगा। जिन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम परिषद की www. ubse.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।