हल्दानी : तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में हुई हाल की घटना में, वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। नवंबर के 19 और 22 के बीच, अज्ञात तस्करों ने सगौन के पेड़ों को चोरी से काटा और उनकी लकड़ी चुरा ली।
यह भी पढ़े 👉रात को जिला मुख्यालय में रखा ग्राम विकास अधिकारी का शव, सुबह देखा तो चूहे कुतर गए
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की गठित एसओजी टीम ने इस मामले की जांच के लिए सख्ती से काम किया। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व में रूपनारायण गौतम के साथ बरेली जिले में एक आरामशीन पर छापेमारी की जिसमें लाखों रुपए की सगौन लकड़ी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
वन विभाग की टीम ने आरामशीन से ही तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को भी पकड़ा है और इन्हें हल्द्वानी लाकर रेंज के परिसर में सीज कर दिया है। बरामद की गई लकड़ी की कीमत को दो लाख रुपये के आस-पास बताया गया है।
वन तस्करों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की तैयारी के तहत, आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। विशेष टीम ने मुखबिरों के साथ सर्विलांस का उपयोग करते हुए इस मामले की जांच में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।