संवाददाता : इंद्रजीत जसवाल
देहरदून : मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र के कैंचिवाला रमसावाला गांव के नजदीक लगे छः छः स्टोन क्रेसर NGT के मानकों की खुलेआम धज्जियां जिससे पर्यवरण ,आमजनमानस पशु पक्षियों को भारी नुकशान हो रहा है
वहीँ स्वारना नदी पर लगे ये स्टोन क्रेसर नदी से 12से15 फीट तक उपखनिज उठा रहे हैं जिससे सरकार को रोजाना लाखो का घाटा हो रहा है मगर जिम्मेदार प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है
बता दें इन दिनों सोशल मीडिया में कैंचिवाला रमसावाला में लगे इन स्टोन क्रेसरो की खबर जमकर वायरल हो रही है
जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में खनन विभाग व उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार को मोके पर भेजा, मगर प्रशासन में बैठे भर्स्ट अधिकारियों को इन स्टोन क्रेसरो से उड़ती धूल के गुब्बार व नदी में समाए डम्फर नजर नही आये
न ही स्वरना नदी पर 12 से 15 फ़ीट गड्ढे इनको नजर नहीं आये
उपजिलाधिकारी महोदय को सब ठीक लगा जिससे साफ लगता है कि प्रशासन में बैठे अधिकारियों का चाय पानी पहले ही हो रखा है
वही सूत्रों की माने तो इन स्टोन क्रेसरो में एक स्टोन क्रेसर भाजपा नेता के रिलेटिव का है जिसके कारण यहाँ पर प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने से डरता है
वही इस नदी पर वन विकास निगम का चुगान का पट्टा चल रहा है जो नियमो की खुलेआम धंज्जियां उड़ा रहा है न तो इसके पास नाप तोल के लिए धर्म कांटा है और नदी में लगातार 12से 15 फ़ीट गड्ढे बना दे रहा है