देहरादून : रायपुर, एक युवक के वेटर को विवाद के बाद टिप न देने पर तीन पक्षों में हुआ विवाद गंभीर हो गया। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायर कर दी, जिसका प्रभाव दूसरे पक्ष के युवक के पांव पर हुआ। विवाद में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया।
रायपुर थाना पुलिस ने तीनों पक्षों के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजकिरण मौर्य, इब्राहिमपुर थाना पाथरी जिला हरिद्वार; शशांक नेगी, दिल्ली; अनुज रावत, आनंद नगर; प्रांजल शाह, दिल्ली; आलोक पटवाल, दिल्ली; रिंकू, नालापानी; वैभव, ईश्वर विहार नालापानी; और मनोज, रांझावाला शामिल हैं।
घायल युवकों में गोली दीपक के पैर में लगी है, अंशुल का हाथ टूट गया है, जीतू के सिर पर चोट हुई है। तीनों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति क्रिटिकल बताई जा रही है।
यह घटना स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण मामला है, जिसकी जाँच शुरू कर ली गई है।