उत्तराखंड : हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने भगवानपुर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की है, जिसमें सात अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया है। इन कॉलोनियों के निवेशकों के करोड़ों रुपए फंसे हैं, जिससे स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों को नुकसान हो सकता है।
प्राधिकरण ने हरिद्वार और लक्सर में बन रही कई अवैध कॉलोनियों को सील करने की कड़ी कदम उठाई है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित निवास के लिए नियमों का पालन करना है, लेकिन इससे निवेशकों को भी उचित रियायतें मिलनी चाहिए। इस अभियान से स्थानीय आवासीय और व्यापारिक समुदाय पर भी यह प्रभाव हो सकता है।
प्राधिकरण ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भगवानुपर के विभिन्न इलाकों में एचआरडीए से नक्शा पास कराए बिना ही प्लाटिंग शुरु कर दी गई थी। कई लोगों ने यहां घर भी बना लिए थे और बाकी लोगों ने प्लॉट भी खरीदे थे।
यहां राकिब, टिंकू प्रधान, नवीन खुराना, सम्राट शर्मा, विक्की, लक्ष्य जैन और निर्भय जैन द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। हालांकि इन कॉलोनियों को नियमानुसार नक्शा पास कराने और तमाम सुविधाएं देने के लिए नोटिस दिया गया था, इन्होंने काम जारी रखा।
जिसके बाद प्राधिरण बुधवार को बुल्डोजर लेकर पहुंच गया और काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था। इसके बाद कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया गया। हालांकि जिन लोगों के मकान बन गए थे उन्हें नहीं छेड़ा गया लेकिन उनका नक्शा पास नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर यहां रहने वाले और निवेश करने वाले लोगों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। इससे स्थानीय प्रोपर्टी डीलरों को काफी नुकसान होने की उम्मीद है। हालांकि पहले भी प्राधिकरण सौ से अधिक अवैध कॉलोनियों को सील कर चुका है, लेकिन प्राधिकरण की आवश्यकता और नियमों के