उत्तराखंड : में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा गढ़वाल से लेकर कुमाऊं हर जिले में आए दिन नए-नए आपराधिक मामले सामने आते जा रहे हैं। बीते दिनों आपने पढ़ा होगा कि हल्द्वानी में अपने पिता का ठेला चलाते एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून दिया था। वही कल रात की घटना शिक्षा विभाग के कर्मचारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से वार किया और लहू लुहान कर दिया इसके बाद उस कर्मचारी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना हल्द्वानी जियालकोट की है जहां विक्रम सिंह उम्र 36 साल एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी में कार्य करता था तथा उसकी पत्नी काठगोदाम में न्यू टैक्सी स्टैंड के सामने भोजनालय का संचालन करती थी। रात तकरीबन 9:30 बजे जब विक्रम सिंह अपनी पत्नी के साथ होटल में काम कर रहा था उसी वक्त वहां पर तीन युवक शराब की बोतल लेकर पहुंचे और खाने का आर्डर दिया और टेबल में शराब की बोतल लेकर बैठ गए। जब विक्रम सिंह ने उन्हें वहां पर शराब पीने से मना किया तो वह विक्रम सिंह के साथ अभद्रता करने लगे उनमें से एक युवक विक्रम सिंह को धमकी देते हुए गया और कहा कि अभी थोड़ी देर में आता हूं और उन दोनों युवकों को भी वहीं पर रहने को कहा कुछ देर बाद वह युवक एक और साथी के साथ आया और विक्रम सिंह के साथ बदतमीजी करने लगा दोनों के बीच गम गामी हुई इसी बीच इस वक्त ने विक्रम सिंह के सीने में चाकू घूम दिया इसके बाद विक्रम सिंह जमीन पर गिर गया और युवक अपने साथियों के साथ वहां में बैठकर शीश महल की ओर रवाना हो गया।
लहू लोहान विक्रम सिंह को स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उपस्थित वहां पर लोगों से पूछताछ भी की और सीसीटीवी भी कंगाल सीसीटीवी से पता चला कि उन चार युवकों में से एक युवक अक्सर दुकान में आया करता था यह भी बताया जा रहा है कि चारों युवक आसपास क्षेत्र के ही हैं।
थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि अभी कार्यवाही चल रही है परिजनों की शिकायत दर्ज करते ही सर्व युवकों को खोज कर हिरासत में ले लिया जाएगा