देर तक नहीं उठा पाती पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम
नैनीताल हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से अजब गजब खबर सामने आ रही है। जहां एक नव विवाहित जोड़े में देर तक सोने को लेकर विवाद हो गया और पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश बदायूं निवासी मनोज पाल की शादी 29 में 2023 को बदायूं निवासी युवती से हुई थी
मनोज पाल हल्द्वानी में ऑटो चालक का काम करता है और उसकी धर्मपत्नी सास ससुर और देवर के साथ खेत में काम करने जाती है। घटना के दिन मनोज पाल दोपहर 1:00 बजे तक सो रहा था जब उसकी पत्नी ने उसे जगाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं जागा इसके बाद उनके बीच विवाद हो गया और मनोज अपने काम पर चला गया। इधर पीछे से उसकी पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया, जिसकी सूचना मनोज को उसके घर वालों के द्वारा दी गई, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, लेकिन रोचक बात तब हुई जब मजिस्ट्रेट के माध्यम से महिला का पंचायत नामा करवाने के लिए उसका आधार कार्ड मांगा गया तो उसके दो आधार कार्ड पेश किए गए एक आधार कार्ड मायके की तरफ से पेश किया गया जिसमें उसकी उम्र 17 वर्ष थी और एक ससुराल पक्ष से पेश किया गया इसमें उसकी उम्र 18 वर्ष थी।
तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया की अभी फिलहाल ससुराल पक्ष से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है और ना ही कोई आरोप लगाए गए हैं। और आगे के करवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही की जाएगी।