अंकिता हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है यह मामला।
बीते दिनों उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग की वजह से पूरे विश्व भर में चर्चाओं में था अब उत्तरकाशी में एक और घटना हो गई। संगम चट्टी इलाके के एक रिजॉर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर एक रिसॉर्ट में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला यह घटना शुक्रवार 1 दिसंबर की बताई जा रही है। पहले तो इस मामले को आत्महत्या का बताया जा रहा था लेकिन युवती के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताई है । इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है और अभी शव को संदिग्ध माना जा रहा है
इस घटना को ठीक डेढ़ साल पहले भयावह घटना जिसने पूरी उत्तराखंड में आंदोलन का माहौल पैदा कर दिया था और देशभर में भी यह हत्याकांड चर्चा में रहा था अंकिता हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है। क्योंकि यह भी ठीक उसी प्रकार का मामला है पहले जहां अंकिता एक रिजॉर्ट से गायब हुई थी और चिला नहर में उसका शव बरामद हुआ था इस प्रकार उत्तरकाशी के संगम चट्टी में स्थित एक रिसॉर्ट में युवती का शव बरामद हुआ है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवती के शव के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे वहीं परिजनों की शिकायत के बाद रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में ले लिया गया है ग्रामीणों ने यौन उत्पीड़न के साथ युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है की युवती 1 साल पहले ही इस रिजॉर्ट मैं काम पर लगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 1 तारीख को शुक्रवार उत्तरकाशी में आत्महत्या करने की सूचना फैलने लगी लेकिन जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवती के शव की हालत और घटनास्थल का दृश्य देखकर ग्रामीण इसे आत्महत्या मानने को बिल्कुल तैयार नहीं हुए एवं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी भरा हुआ है
बताया जा रहा है की लड़की के परिजनों ने रिसोर्ट के ही दो कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है ।सीओ अनुज कुमार का कहना है कि युवती की मौत संदिग्ध लग रही है। ऐसे में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण साफ हो पाएगा।
घटनास्थल पर माहौल इतना बिगड़ गया कि लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने उन दो कर्मचारियों को जमकर पीट दिया । गुस्साए ग्रामीणों ने अपना सारा आक्रोश उन दो कर्मचारियों पर निकाल दिया। फिलहाल पुलिस में उन दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के लिए मुश्किलें तब बड़ी जब युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने वहां पर हंगामा कर दिया और पुलिस को युवती का शव ले जाने नहीं दिया लेकिन जैसे तैसे पुलिस ने मामला शांत किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।