उत्तराखंड : हरिद्वार में आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने 19 नवंबर 2023 को विदेशी मदिरा दुकानों की निरीक्षण में अनियमितता के मामले में नेतृत्व करते हुए कड़ी कार्रवाई की है। इसके दौरान, 52 पेटी बिना होलोग्राम लगी हुई मदिरा की बरामदगी की गई है, जो खुद कानूनी अनुसार नहीं थीं।

आबकारी आयुक्त ने इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी को 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही, आबकारी क्षेत्र निरीक्षक संजय सिंह रावत को भी सस्पेंड कर दिया गया है, देवेंद्र गिरी गोस्वामी सहायक आबकारी आयुक्त मण्डलीय प्रवर्तन गढ़वाल मण्डल के निलंबन की संस्तुति शासन को प्रेषित की जा रही है। राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी देहरादून ६ सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को पद से हटाते हुये कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तराखंड सम्बद्ध किया गया।सरोज पाल आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को निलंबित किया गया।
प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। अन्य कई अधिकारियों पर भी लापरवाही बरतने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई है।
इस मामले में कड़ी कार्रवाई करके, सेमवाल ने स्थानीय जनता के हित में सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त मदिरा की आपूर्ति को बढ़ावा देने का संकल्प जताया है।