देहरादून : जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट से इस वक्त दुखद खबर सामने आ रही है, जानकारी के अनुसार बड़कोट क्षेत्र में एक महिला ने सुबह करीब 8:00 बजे पूल से यमुना नदी में छलांग लगा दी इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी l मौक़े पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव को बरामद किया,
लोकसभा अध्यक्ष का नहीं हुआ सम्मान, देहरादून के डीएम से जवाब तलब
स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है, पूल पर रेलिंग ना होने के कारण पहले भी यहां पर आकर लोगों ने नदी में छलांग लगाई है। लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की प्रतिक्रिया इस पर नादारद है। ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसलिए पूल पर रेलिंग का होना अति आवश्यक है। पूल पर रेलिंग नहीं लगाई जाएगी तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा देखने को मिल सकती है।
बरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला के परिवार से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि घटना के पीछे के कारण का पता लगाया जा सके।