उत्तराखंड : पिछले महीने 9 नवंबर को देहरादून के सुप्रसिद्ध रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में कुछ हथियार बंद नकाबपोश चोरों ने करोड़ों रुपए की डकैती की थी, इसके बाद से पूरे प्रदेश में अफरा तफरी मच गई थी और पुलिस भी व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद पुलिस चौकस गई और चोरों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास भी कर रही थी, इसके बाद समय-समय पर घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अभी भी इस चोरी का मास्टरमाइंड फरार चल रहा था जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लग लगा दिया था। सारे सीसीटीवी कैमरे कंगाल गए घर पकड़ चलती गई और आखिरकार चोरी का मुख्य आरोपी यानी की मास्टरमाइंड प्रिंस कुमार पकड़ा गया
आरोपी को बिहार पुलिस ने दबोचा है। दून पुलिस ने आरोपी पर दो लाख का इनाम घोषित किया था। बिहार गई दून पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 गाय को रोटी खिलाना बना व्यक्ति की मौत का कारण, देखें खबर
डकैती प्रकरण में अभी तक दून पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें दो लाख का इनामी विक्रम कुमार भी शामिल है
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिलायंस ज्वैलर्स लूट प्रकरण में घटना में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने खुद बिहार जाकर एडीजी एसटीएफ बिहार तथा एसएसपी वैशाली के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित किया गया था। जांच के दौरान गैंग तथा आरोपियों के संबंध में मिल रही महत्वपूर्ण जानकारियों को लगातार बिहार एसटीएफ तथा बिहार पुलिस के साथ साझा किया जा रहा था।
कहा कि दून पुलिस व बिहार पुलिस के बेहतर आपसी सामंजस्य तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान से बुधवार को बिहार पुलिस ने देहरादून में हुई लूट की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त प्रिंस को वैशाली बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।