मामला बाजपुर का है जहां पर तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध खनिज से भरा एक डंपर राजस्व विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया लेकिन इस दौरान डंपर का चालक चाबी लेकर फरार हो गया इसके बाद कब्जे में लिए गए डंपर की निगरानी होमगार्ड को सौंपी गई थी
लेकिन जब होमगार्ड डंपर की निगरानी कर रहा था उसे वक्त भू माफिया आए और होमगार्ड को अगवा कर डंपर लेकर फरार हो गए। हाईवे पर जाते वक्त एक ब्रिज के पास भूमाफियाओं ने होमगार्ड को धक्का देकर डंपर से नीचे फेंक दिया।
इसके बाद भूमाफियाओं के खिलाफ होमगार्ड द्वारा बाजपुर दोराहा पुलिस चौकी में तहरीर दी गई।
एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी प्रकरण में जांच जारी है और इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।