साइबर ठगों ने ए आई वॉइस के जरिए सहायक अभियंता को लगाया चूना।
देहरादून : दरअसल पटेल नगर चौकी में अज्ञात के खिलाफ सहायक अभियंता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।
शिकायत दर्ज कराते हुए सहायक अभियंता ने बताया की उनको व्हाट्सएप से कॉल आया था और सामने वाले ने अपने आप को जयपुर पुलिस में कार्यरत बताया और बताया कि उसने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर एक अधिकारी की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है और अगर वह उसे जेल जाने से बचना चाहते हैं तो उसके बदले सहायक अभियंता को उन्हें 5.75 लख रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें 👉 BIG BREAKING : B.ED अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका, अब इन पदों पर नहीं लिया जाएगा B.ED धारकों को
दरअसल प्रेमपाल एमडीडीए में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और उनका बेटा जयपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को उनके फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आया उसमें सामने वाले ने अपने आप को जयपुर पुलिस में तैनात बताया और बात चीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उसने प्रेमपाल के बेटे को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है, उनके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी पार्टी में एक अधिकारी की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है और अब वह उसके बेटे को जेल भेजने वाले हैं और अगर प्रेमपाल ऐसा नहीं चाहते हैं तो उसके बदले उन्होंने प्रेमपाल से 5.75 लाख रुपए की मांग की और ए आई वॉइस के जरिए प्रेमपाल की बेटे की आवाज निकाल कर प्रेमपाल से बात करवाई इसके बाद प्रेमपाल भयभीत हो गया और आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में प्रेमपाल ने 5.75 लख रुपए जमा करवा दिए।
यह भी पढ़ें 👉 BUMPER TRANSFER : पुलिस विभाग में हुए ताबातोड़ तबादले, देखें लिस्ट
लेकिन जब प्रेमपाल की पत्नी ने अपने बेटे को फोन किया तो सामने से उनके बेटे ने बताया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और यकीन दिलाने के लिए प्रेमपाल की अपने साथियों से बात भी करवाई जिसके बाद प्रेमपाल को पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है
इसके तुरंत बाद प्रेमपाल ने देरी ना करते हुए आरोपियों के खिलाफ पटेल नगर चौकी में मुकदमा दर्ज करवा दिया