उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन आज,
सदन में पेश होंगे अधिनियम बन चुके 9 विधेयक, राज्यपाल की मंजूरी के बाद सदन में सरकार करेगी पेश।
उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक 2019 , राज्यपाल की मंजूरी के बाद रखा जाएगा सदन के पटल पर, यह प्रथम अधिनियम बना।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2019, राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद रखा जाएगा सदन के पटल पर, राज्य का दूसरा अधिनियम बना।
सदन के दूसरे दिन हंगामें के आसार।
सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत 1 दर्जन से ज्यादा संकल्प सदन में रखे जाएँगे।
सदन के बाहर भी हंगामे के आसार।
प्रदेश भर के 4 आंदोलनकारी संगठन आज करेंगे विधानसभा घेराव।
108 कर्मचारी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, बीपीएड बेरोज़गार, और आशा कार्यकर्ती संघ करेंगे विधानसभा कूच।
पुलिस ने मौक़े पर तैनात किया भारी सुरक्षाबल
सदन में सरकार द्वारा 14 असरकारी संकल्प किये जायेंगे पेश,
सरकार द्वारा 2 महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक 2019 किये जायेंगे पेश। संसदीय कार्यमंत्री 9 विधेयक के अधिनियम बनने की सदन को देंगे जानकारी।