शराब विक्रेताओं की दबंगई: ओवर रेटिंग के सवाल पर ग्राहक को धमकाया, पत्रकार को पीटा
रिपोर्ट /ज्योति यादव
डोईवाला / धड़ल्ले से बेची जा रही है एमआरपी से ज्यादा रेट में शराब पूछे जाने पर शराब ठेकेदारों का गुंडाराज देखने को मिल रहा है। खबर विधानसभा कही जाने वाली डोईवाला से है जहां आज शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग को लेकर हंगामा हुआ । दरअसल डोईवाला के हाईवे के पास हाल ही में स्थापित हुए अंग्रेजी शराब के ठेके पर जब एक युवक शराब की बोतल लेने गया तो उसे एमआरपी से ज्यादा की रेट पर शराब की बोतल दी गई । युवक ने इस बात का विरोध जताया तो ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने उसके साथ ना सिर्फ गाली गलौज की बल्कि कर्मचारी हाथापाई पर भी उतर आए । गौर करने वाली बात यह है कि यह सारा मामला एक स्थानीय पत्रकार ने अपने फोन में वीडियो बनाकर कैप्चर कर लिया वही जब इस बात की भनक ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने स्थानीय पत्रकार पर भी हाथ उठाया व पत्रकार को धक्का मारकर उसके फोन को गिराने की कोशिश की।
आपको बता दें हाईवे के पास स्थापित हुए इस अंग्रेजी शराब के यह ठेका पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है । वहीं ठेके के कर्मचारी लगातार गुंडाराज करते नजर आते हैं और जब इनके खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो वह ऐसे ही हाथापाई और गाली-गलौज कर के मामले को दबाने की कोशिश करते हैं।