मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पलटन बाजार में औचक निरीक्षण के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष मैसोंन ने आभार व्यक्त किया
देहरादून : तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जो स्वतः ही पलटन बाजार के स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण किया उसके लिए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के अध्यक्ष पंकज मेंसोन अपने समस्त व्यापारियों कि ओर से आपका आभार व्यक्त करते है और ये आशा करते है कि जो निर्देश आपने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए है उस पर उनके द्वारा जल्द से जल्द बाजार में हो रहे स्मार्ट सिटी के कार्यो को निपटाया जाएगा ताकि बाजार के व्यापारियों को स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते हो रही परेशानियों से निजात मिल सके और व्यापार मंडल आपसे ये भी आशा करता है कि जिस प्रकार आज आपने हम व्यापारियों की परेशानी को समझा और तत्काल बाजार में पहुंच कर इसका संज्ञान लिया उसी तरह आगे भी आप व्यापरियों कि समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन की सभी समस्याओं का निवारण करेंगे। पंकज मेंसोन ने कहा कि व्यापारी वर्ग आपसे ये भी आशा करता है कि जिस तरह कोरोना महामारी के चलते व्यापारी पिछले 1 साल से परेशानियों से घिरा हुआ है आप उसका भी संज्ञान लेते हुए व्यापरियों के लिए कुछ राहत पैकेज देने का काम करेंगे। जिससे व्यापारी वर्ग को इस कोरोना काल में हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। इस अवसर पर पंकज डिडान,सुशील,अग्रवाल,हरीश वीरमानी,अनिल आनंद,मनन आनंद,दिव्या सेठी,सचिन डोरा,हरजीत सिंह,विनीत मिश्रा,शेखर फुलारा,रोहित बेहल,राकेश किशोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।