बड़ी खबर: आज होगी कैबिनेट बैठक। इन अहम प्रस्तवों पर लग सकती है मुहर..
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है बैठक सचिवालय में होनी है जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती है।
कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में पदों पर होने वाली भर्ती क़ो लेकर भी कैबिनेट में फैसले हो सकते है crp,brp के पदों क़ो लेकर होने वाली भर्ती क़ो लेकर फैसला होगा वही मंत्रियों क़ो ACR लिखने के मामले क़ो लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में एकसमान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव के साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।