बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की बढ़ाई गई सुरक्षा,इस श्रेणी की मिली सुरक्षा।
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड शासन ने SIT गठित करने के दिए आदेश।
उधमसिंह नगर जनपद के 2 इंस्पेक्टर,4 सब -इंस्पेक्टर के साथ STF के अधिकारी भी SIT में किए गए शामिल,
मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा भी बढ़ाई गई,
मंत्री की सुरक्षा में पुलिस गार्ड के साथ ही AK47 PSO को लगाया गया।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश चार महीने पूर्व हल्द्वानी जेल में रची गई थी। बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र में सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म, सितारगंज के खिलाफ मुकदमा हुआ था।
पुलिस ने हीरा सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से 13 अप्रैल को उसे हल्द्वानी जेल भेज दिया गया था। हीरा सिंह अपनी गिरफ्तारी और खनन का कारोबार बंद होने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता था। जिसकी वजह से उसने जेल में ही रहते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का प्लान तैयार कर लिया था ।