आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ मारपीट के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गदरपुर । ग्राम पंचायत नंदपुर में पोषाहार वितरण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदनपुर के अंतर्गत ग्राम मजरा नर् सिंह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राधा विष्ट द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण किया जा रहा था। उस दौरान आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सफीकन खान भी मौजूद थी कि ग्राम नंदपुर निवासी बृजभान की पत्नी सुनीता अपने पुत्र अंकित और पुत्री अंकिता के साथ मौके पर पहुंची और उसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राधा विष्ट के साथ अभद्रता और गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब राधा विष्ट द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गई तो आग बबूला सुनीता गुप्ता ने अपने पुत्र अंकित और पुत्री अंकिता के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया यहां तक कि उसके पुत्र अंकित में राध्य विष्ट के कपड़े भी फ़ाड़ दिए। जब राधा विष्ट द्वारा घटना की वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने राधा विष्ट का सरकारी मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राधा विष्ट
के साथ हुई मारपीट की घटना पर मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। घटना के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राधा विष्ट द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनीता गुप्ता पत्नी बृजभान और उसके पुत्र अंकित व पुत्री अंकिता के खिलाफ धारा- 332, 353, 354, 427 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच महिला उप निरीक्षक गोल्डी घुघतियाल को सौंपी गई है। इधर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राधा विष्ट के साथ हुई मारपीट की घटना से आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की जिसमें आंगनबाड़ी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गीता पपोला, कुमारी शहनाज, शबनम, सुनीता, मीना, कमलेश, प्रवीण, प्रेमवती, सपना, संगीता ,संतोष , अनीता, बलविदर कौर, भारती, ममता, गीता नैनवाल, नसीम जहां, रेशमा, कमलेश रानी ,सुमन, अमरीन जहां, रुबीना, देवकी, संतोष, विद्या, राजरानी, लक्ष्मी एवं गीता रानी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थी।