सावधान: बिना वजह घूम रहे लोगों के होंगे वाहन जब्त
रिपोर्ट : मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर कौड़िया चेक पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी गयी, चेक पोस्ट पर स्वयं सीओ कोटद्वार व एसडीएम ने कमान संभाली, 24 घंटे कौड़िया और चिल्लरखाल चेक पोस्ट उप जिलाधिकारी और सीओ की निगरानी में है, अन्य राज्य से आने वाले लोगों को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट का प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है ,जिन लोगों के पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है ऐसे कई लोगों को तो वापस ही भेज दिया गया और कुछ लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कर तब चेक पोस्ट में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी, इसके लिए कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग या कोई अन्य रास्ता हो उस पर भी पुलिस फोर्स को निर्देशित किया गया है कि वह इन रास्तों से आने वाले सभी लोगों से 72 घंटे पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट जांच ने के बाद ही प्रवेश करने दे। जो लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें पालन करवाने के लिए राजस्व विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग लगातार कार्य कर रहा है कल भी 62 से अधिक लोगों का जो कि बे वजह सड़कों पर घूम रहे थे उनके चालान किए गए, लेकिन अब आगे चालान के साथ-साथ जो लोग वाहन के साथ बेवजह सड़कों पर घूमते पाए जाएंगे तो उनके वाहन को भी जप्त किया जाएगा।